कुमाऊँ
सितारगंज में 18 प्लस कोविशील्ड वैक्सिनेशन होगा आज
सितारगंज क्षेत्र में 18 प्लस कोविशिल्ड की डोज न लगने के कारण क्षेत्र के काफी युवा परेशान थे लेकिन शनिवार को जिले में 50 हजार डोज मिलने के कारण कुछ हद तक इस समस्या का समाधान हो सकेगा। सितारगंज मुख्य चिकित्सक आर0 के0 आर्या ने बताया कि कोविशिल्ड की उपलब्धता के अनुसार आज कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता में 45 प्लस कोविशील्ड फर्स्ट डोज लगाई जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राधा स्वामी सत्संग भवन नानकमत्ता में 18 प्लस कोविशील्ड की 1500 फर्स्ट डोज लगाई जाएगी।
डिग्री कॉलेज सितारगंज में 800 डोज,मलपुरा में 400 डोज, नगला में 300 डोज, लामाखेड़ा में 250 डोज,सिद्धा में 250 डोज
डोहरा में 300 डोज लगाई जाएंगी।
साथ ही कोवैक्सीन की सेकंड डोज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति फार्म में लगाई जाएगी। साथ ही आर्या जी ने यह भी बताया कि सितारगंज में वेक्सिनेशन का कार्य तेजी से चल रहा हैं वैक्सीन की उपलब्धता रहने पर 99% का लक्ष्य जल्द ही प्राप्त कर लेगें लेकिन इसके लिए आपका सहयोग अपेक्षित है।
नवल किशोर पंडित