कुमाऊँ
2.10 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी-शहर के राजपुरा क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान राजपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 2.10 ग्राम स्मैक बरामद की। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि राजपुरा क्षेत्रा में पुलिस गश्त कर रही थी तभी राजपुरा पड़ाव के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिसने घेराबंदी करते हुए युवक को दबोच लिया और तलाशी ली तो उसके पास से 2.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई।पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम किशन आर्या पुत्र आनंद राम आर्या निवासी बकरा मार्केट राजपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।