उत्तराखण्ड
2.985 किलोग्राम चरस के साथ एक नेपाली तस्कर गिरफ्तार मिली बड़ी सफलता
टनकपुर। मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देसानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अमर सिंह ठगून्ना उर्फ धन सिंह ठगुन्ना पुत्र करम सिंहर ठगुन्ना, निवासी मुसेठी, जिला कंचनपुर, नेपाल, उम्र-20 वर्ष को 2.985 किलोग्राम चरस के परिवहन करते हुए बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना टनकपुर में धारा 08/20 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट – विनोद पाल