Uncategorized
हल्द्वानी-बरेली रोड पर 2 कारो की भिड़ंत,2 घायल
हल्द्वानी। यहाँ बरेली रोड पर देर रात दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कार के चालक घायल हो गए। जिन्हें एसटीएच में उपचार के लिए लाया गया। दोनों को उपचार के बाद घर भेज दिया है। 112 पर पुलिस की हादसे की जानकारी लगी। इसके बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई। हादसे के बाद ऑल्टो कार दुकान से जाकर रुकी तो दूसरी कार आर्टिगा जो कि बरेली की ओर जा रही थी, वह क्रश बैरियर से रुकी। गनीमत रही कि क्रश बैरिपर लगे थे, अन्यथा कार नहर में जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
















