कुमाऊँ
सवा लाख रुपया के साथ आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 2 युवक पुलिस ने किए गिरफ्तार
हमारे देश में क्रिकेट को पूजा जाता है और इसके साथ कई लोगों की अपनी टीम को लेकर सेंटीमेंट भी जुड़े होते हैं। लोग क्रिकेट के दौरान अपनी टीम को शेयर भी करते हैं लेकिनआईपीएल के शुरू होने के साथ ही सट्टे की मार्केट भी खासा गर्म हो जाती है। इन दिनों हल्द्वानी में सटोरिए सक्रिय हो गए हैं। सटोरियों को आईपीएल का इंतज़ार रुपए बर्बाद करने और कमाने के लिए रहता है। मोटी-मोटी रकम, ये सटोरिए आईपीएल के मैचों में सट्टे के तौर पर लगा देते हैं। हल्द्वानी में पुलिस की कार्यवाही के चलते दो सटोरियों को सवा लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दायर हुआ है।
हल्द्वानी की बनभूलपुरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर से रोज़ाना लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा आईपीएल के मुकाबलों में लगाया जा रहा है। इसी के चलते एक सूचना बीती रात मिली कि कब्रिस्तान गेट के पास आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुुंची तो कुछ लोग भाग खड़े हुए मगर दो सट्टा एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार पकड़े गए दो सटोरियों की पहचान साबिर अली निवासी सफदर का बगीचा और इस्लाम निवासी गफूर बस्ती वार्ड नंबर 24 के रूप में हुई है। पुलिस को दोनों के पास से करीब 1.29 लाख रुपए व मोबाइल फोन मिले हैं।पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि बरामद किए गए रुपए ऑनलाइन सट्टा लगाकर ही जमा की गई है। बहरहाल अब पुलिस के अनुसार दोनों की हिस्ट्री देखी जा रही है। सटोरियों को पकड़ने वाली टीम में एसआई रमेश पंत, कांस्टेबल दिलशाद अहमद व अमनदीप सिंह शामिल थे।