Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

डीएम गर्ब्याल और महिला अस्पताल के डॉक्टर समेत 205 लोग कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में जिस प्रकार से कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है इसको देखते हुए हर किसी की चिंता बढ़ने लगी है। उत्तराखंड में भी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते हालात काफी अच्छे नहीं है इसको देखते कहा जा सकता है कि नैनीताल जिले में कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं इसकी वजह से हल्द्वानी की हालत खस्ता नजर आ रही है बता दें कि बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में 205 संक्रमित मिले हैं। इसमें आमजन ही नहीं अधिकारी और चिकित्सक तक शामिल हैं। महिला अस्पताल में डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं तो इधर डीएम गर्ब्याल ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। हालात धीरे-धीरे चिंताजनक बनते जा रहे हैं।

12 अप्रैल को भीमताल में जिला योजना की बैठक संपन्न हुई। इसमें नैनीताल के डीएम गर्ब्याल के अलावा तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। जिले के मुख्य विकास अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए थे। अब सीडीओ को बैठक के बाद बुखार आया को उन्होंने कोरोना जांच कराई।जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के हाथ पांव फूल गए। ऐसा इसलिए क्योंकि बैठक में कई अधिकारी शामिल हुए थे। अब डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने भी खुद को नैनीताल में ही आइसोलेट कर लिया है। डीएम का कहना है कि सभी एहतियाय बरतें। बाकी जो भी मीटिंग होंगी, वे वर्चुअली ली जाएंगी।वहीं बैठक में कोरोना ड्यूटी पर तैनात महिला अस्पताल के डॉक्टर बृजेश बिष्ट भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों की गिनती में एक बागेश्वर की 13 साल की बच्ची भी है जो आरीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराई गई है। इसी के साथ एसटीएच में भर्ती मरीजों की संख्या 127 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें -  एक अभियुक्त को 376 आईपीसी में विशेष सत्र न्यायालय चंपावत से मिली ज़मानत, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शुक्ला ने करी पैरवी
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News