कुमाऊँ
21 किमी पैदल चलकर लगा आये वैक्सीन
चंपावत जिले के अति दुर्गम क्षेत्र डांडा ककनई बुडम गांव का 21 किलोमीटर का पैदल सफर करके शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया। वैक्सीनेशन टीम में स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम. सपना कंबोज और शिक्षा विभाग के दरबान सिंह मेहरा व आशा एवं आगनबाड़ी कार्यकत्री ने अपना अपना विशेष सहयोग दिया।
वैक्सीनेशन टीम की ए.एन.एम. सपना कंबोज ने पर्वत प्रेरणा न्यूज से कहा कि 21 किलोमीटर का पैदल सफर बहुत ही कठिन था और ऊंची ऊंची पहाड़ियों को चढ़कर हमारी वैक्सीनेशन टीम गांव पहुंची। डांडा ककनई बुडम गांव के लोग हम लोगों के साहस को देखकर काफी उत्साहित हुए। और अधिकतर लोगों ने हमारी वैक्सीनेशन टीम से कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई।
संवाददाता गौरव शर्मा टनकपुर














