Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

21 किमी पैदल चलकर लगा आये वैक्सीन

चंपावत जिले के अति दुर्गम क्षेत्र डांडा ककनई बुडम गांव का 21 किलोमीटर का पैदल सफर करके शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया। वैक्सीनेशन टीम में स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम. सपना कंबोज और शिक्षा विभाग के दरबान सिंह मेहरा व आशा एवं आगनबाड़ी कार्यकत्री ने अपना अपना विशेष सहयोग दिया।

वैक्सीनेशन टीम की ए.एन.एम. सपना कंबोज ने पर्वत प्रेरणा न्यूज से कहा कि 21 किलोमीटर का पैदल सफर बहुत ही कठिन था और ऊंची ऊंची पहाड़ियों को चढ़कर हमारी वैक्सीनेशन टीम गांव पहुंची। डांडा ककनई बुडम गांव के लोग हम लोगों के साहस को देखकर काफी उत्साहित हुए। और अधिकतर लोगों ने हमारी वैक्सीनेशन टीम से कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई।

संवाददाता गौरव शर्मा टनकपुर

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News