Connect with us

उत्तराखण्ड

नन्दा गौरा कन्या धन योजना के लाभ से वंचित ह़ैं गैरसैंण ब्लाक की 275 छात्राए।

गैरसैंण । शैक्षणिक वर्ष 2022 में इंटरमीडिएट उतीर्ण करने वाली गैरसैंण ब्लाक की 275 छात्राएं अभी तक नन्दा गौरा कन्या धन योजना के लाभ से वंचित ह़ैं।विगत माह खनसर घाटी के लाटूगैर में लगे बहुउद्देश्यीय शिविर में भी निवर्तमान जिपंस अवतार सिंह पुंडीर ने संबंधित विषय पर शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी बालविकास कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र में योजना का लाभ छात्राओं को नहीं मिल पाने का कारण बजट का उपलब्ध नहीं होना बताया गया था,और वजट उपलब्ध होने पर लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलने की संभावना जताई गई है. पूर्व जिलापंचायत सदस्य अवतार सिंह पुंडीर ने सरकारी प्रावधानों के तहत लाभार्थियों को अविलंब योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ने साझा किया विज़न

More in उत्तराखण्ड

Trending News