Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

उत्तराखंड की इस यूनिवर्सिटी में पाए गए 29 कोरोना संक्रमित छात्र

पंतनगर। उत्तराखंड में जहां कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है वहीं इस कहर से लोगों को बचाने के लिए सरकार के द्वारा नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है । इस बीच में अब तक की सबसे बड़ी खबर पंतनगर विश्विद्यालय से सामने आ रही है, जहां पर 29 छात्र संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद से विवि प्रबंधन में खासकर हड़कंप मच गया है। बता दें कि सभी संक्रमित मरीज एक ही छात्रावास के हैं। जिसके बाद उसे खाली करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

दरअसल शुक्रवार-शनिवार को जीबी पंत विवि के छात्रावास में पहले पांच छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अफरा तफरी के माहौल में 30 तारीख तक सभी कक्षाएं रोक दी गईं। छात्रावास को खाली कराने के निर्देश भी कुलपति के द्वारा भेज दिए गए। जिसके बाद करीब 300 छात्रों के सैंपल भी लिए गए। रिपोर्ट आई तो प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। छात्रावास के 29 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।यह सभी छात्र विश्वश्वरैय्या भवन छात्रावास के बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सभी को आइसोलेट कराने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उनके साथ ही संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, एसपी सिटी अमित कुमार ने भी पहुंचकर जायजा लिया।एसीएमओ डॉ हरेंद्र मलिक ने जानकारी दी कि 29 छात्रों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा अन्य छात्रों को इएसआई अस्प्ताल में भर्ती कराने की कवायद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। फिर संक्रमितों को वहां भर्ती किया जाएगा।​​​​संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर जायजा लेना चाहा तो इएसआई अस्पताल के कर्मचारी ही गायब मिले। अस्पताल में गंदगी और तमाम अनियमितताओं को देख कर एसडीएम ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही।

यह भी पढ़ें -  गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, सीएम धामी ने किया स्वागत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News