उत्तराखण्ड
मैक्स के ऊपर पहाड़ से गिरा बड़ा पत्थर,महिला समेत 3 घायल, ड्राइवर की मौत
गढ़वाल मंडल के टिहरी से एक बड़ी और सड़क दुर्घटना को लेकर खबर सामने आ रही है यहां पर ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रमार्ग बरसात की शुरुआत से ही और संवेदनशील बना हुआ है और यहां पर आए दिन भूस्खलन के कारण गंभीर हादसे हो रहे हैं।ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रमार्ग में भूस्खलन के कारण एक जबरदस्त सड़क हादसा हो गया जिसमें वाहन चालक की दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि वाहन के अंदर सवार तीन बच्चे एवं महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामला टिहरी के हिंडोला खाल क्षेत्र का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वर्षा के कारण लगातार पहाड़ों पर से बोल्डर गिर रहे हैं और भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में वहां से गुजर रहे वाहनों के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में थाना नरेंद्र नगर ऋषिकेश- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टैक्सी के ऊपर बोल्डर गिर गया जिसमें चालक की दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि टैक्सी के अंदर सवार महिला एवं उसके तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि वाहन चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। इसी बीच अचानक से भूस्खलन हुआ और पहाड़ी से एक भारी-भरकम बोल्डर गिर गया और सीधा टैक्सी के ऊपर जा गिरा जिससे टैक्सी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और उसके अंदर मौजूद वाहन चालक की मृत्यु हो गई है। आपको बता दें कि हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया और पुलिस तुरंत ही रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और चालक को सवारियों के साथ 108 एंबुलेंस सर्विस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चालक सुनील भट्ट को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं वाहन में सवार नीलम, उनकी बेटी अनुष्का, आरुषि और आरव की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक चालक सुनील भट्ट के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।