Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

रामनगर कोसी के तेज बहाव में 3 लोग फंसे,एसडीआरएफ ने निकाला बाहर

रामनगर । यहां पर कोसी नदी के तेज बहाव में नदी के बीच बने एक टापू में फंसे तीनों युवकों को एसडीआरएफ के जवानेां ने अपनी जान पर खेल कर उन्हें सुरक्षित निकाल लिया है। गत सायं को रामनगर में केसी नदी अचानक उफान पर आ गई। नदी में पानी के बीच बने एक टापू में तीन युवक फंस गए।जब पुलिस को यह सूचना मिली तो तुरंत एसडीआरएफ फ्लड टीम हल्द्वानी से संपर्क कर मदद मांगी गई।

हल्द्वानी से एसआई राजेश जोशी अपनी टीम के सदस्यों प्रदीप मेहता, अजीत सिंह, चंदन रौतेला दीपक बबाड़ी की एक सब टीम बनाकर तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया।फ्लड रेस्क्यू उपकरण से लैस होकर रामनगर पहुंची इस टीम ने तुरंत कोसी में इस बरसात के मौसम का पहला रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। रात लगभग 9 बजे तीनों युवकों नदी से सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तब इस आपरेशन को अपनी आंखों से देख रहे लोगों की जान में जान आई।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान

More in कुमाऊँ

Trending News