Connect with us

Uncategorized

चलती कार की छत पर बैठे 3 युवक गिरफ्तार, वाहन सीज कर दी सख्त चेतावनी

नैनीताल। चलती कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नैनीताल पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो में तीन युवक नैनीताल रोड पर एक चलती कार की छत पर सवार होकर जान जोखिम में डालते नजर आए। वीडियो ने न केवल आम लोगों में नाराजगी पैदा की, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी खड़ी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रैश ड्राइविंग, स्टंट, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन संचालन जैसे मामलों में सख्ती से अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद मल्लीताल कोतवाली पुलिस, उप निरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में सक्रिय हुई और वीडियो की जांच कर तीनों युवकों की पहचान कर ली गई। गिरफ्तार युवक मुरादाबाद के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन को सीज कर दिया और भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि स्टंट करना कानूनन अपराध है, जो स्वयं की जान के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि सड़कों को स्टंट का मंच न बनाएं, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें। आने वाले दिनों में ऐसे मामलों पर पुलिस और भी सख्ती से नजर रखेगी

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दो विभागों की लड़ाई की वजह से मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का संचालन नही हुआ शुरू

More in Uncategorized

Trending News