कुमाऊँ
जरुरत मंद लोगो को 30 कम्बल वितरित किये
हल्द्वानी। साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने बढ़ती ठंड को देखते हुए भगवान पुर बिचला के जरुरत मंद लोगो को 30 कम्बल वितरित किये।बढ़ती ठंड में कम्बल पाकर जरुरत मन्द व्यक्ति काफी खुश हुए।
संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया कि संस्था समय समय पर गरीब असहाय लोगों की समय समय पर सहायता करते रहतीं हैं।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल उपाध्यक्ष दया बिनवाल सचिव हेमा मेलकानी कोषाध्यक्ष गीता कार्की संरक्षक लीला मनराल उपसचिव रमेश चंद्र, कन्चन शर्मा, ,रीता पाण्डे ,हेमा चिलवाल, पुष्पा उप्रेती , लीला कोठारी,,कमला जोशी, मधु बिष्ट ,दीपा जोशी, उर्मिला परिहार, ममता जोशी, बीना पाठक बिमला कान्डपाल, आदि सभी शामिल रहे।