Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

गढ़वाल

गढ़वाल के एक ही गांव में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव

राज्य में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है और जिस प्रकार से इस वायरस की चपेट में लोग आते जा रहे हैं इससे साफ नजर आ रहा है कि आने वाले समय में यह वायरस आम जनजीवन पर काफी प्रभाव डालने वाला है और शहरी क्षेत्र के साथ-साथ यह वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फैल रहा है।


बता दें कि विगत गुरुवार को कोटद्वार के जयहरीखाल प्रखंड की सबसे बड़ी ग्राम सभा बंदूण में 40 में से 30 ग्रामीणों के अंदर इस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया।सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि गांव के अंदर तकरीबन 700 से भी अधिक लोग रहते हैं। ऐसे में उन सबकी जान के ऊपर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है। अगर जरा सी भी लापरवाही होती है तो अधिकांश ग्रामीण इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं। दरअसल गांव में कुछ दिनों पहले ही काफी ग्रामीणों को बुखार एवं खांसी की शिकायत हुई जिसके बाद ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क साधा और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। 3 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 40 ग्रामीणों के सैंपल लिए। जब सैंपल की रिपोर्ट आई तब स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया क्योंकि 40 में से 30 लोगों के अंदर संक्रमण की पुष्टि हुई। गांव में कोरोना बम फूटने के बाद बिना देरी के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के 43 और ग्रामीणों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।

Continue Reading
You may also like...

More in गढ़वाल

Trending News