Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पुलिस ने पकड़ी बीस लाख कीमत की 327 पेटी शराब

पिथौरागढ़। जिले की पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। 327 पेटी, अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार, किया गया है।शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी सीज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बेरीनाग पुलिस टीम द्वारा सेराघाट बैरियर पर समय 01:00 AM बजे लगभग, अल्मोड़ा की तरफ से आ रहे वाहन ट्रक संख्या- UK01CA-0913 को रोककर चैक किया गया, जिसमें चालक गोविन्द काण्डपाल पुत्र बसन्त बल्लभ, निवासी काड़ागूठ रामेश्वर थाना –दन्या जिला अल्मोड़ा उम्र- 30 वर्ष, द्वारा 327 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर ले जायी जा रही थी, जिस पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना बेरीनाग में मु0अ0सं0-11/21, धारा- 51 B आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 188 भा0द0वि0 एवं 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया । बरामदा शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आँकी गयी है । उक्त बरामदगी में चौकी सेराघाट में नियुक्त कानि0 प्रमोद कुमार, कानि0 सन्तोष डोभाल, होमगार्ड अशोक एवं होमगार्ड गोधन का विशेष योगदान रहा ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु एस0ओ0 सुशील जोशी- 500/-, उ0नि0 मनोज धौनी- 300/-, कानि0 प्रमोद कुमार- 500, कानि0 संतोष डोभाल- 300, कानि0 संजीव यादव- 250/-, कानि0 चालक सुन्दर सिंह- 250/-, होमगार्ड अशोक एवं होमगार्ड गोधन को 250-250/-, कुल- 2600 का नगद पुरुष्कार देने की घोषणा की गई है ।गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सुशील जोशी,उ0नि0 श्री मनोज धौनी,कानि0 संजीव यादव, कानि0 प्रमोद कुमार, कानि0 संतोष डोभाल,कानि0 चालक सुन्दर सिंह, होमगार्ड अशोक, होमगार्ड गोधन आदि शामिल थे।

रिपोर्ट-अनिल कार्की

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News