कुमाऊँ
34वें सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस व परिवहन विभाग ने वाहन चालकों को दख जानकारी
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर। अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक चंपावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में चलाये जा रहे 34वें सड़क सुरक्षा माह के दौरान अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के बारें में जागरूक कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा टैक्सी स्टैण्ड टनकपुर के पास वाहन चालको को यातायात नियमों के बारें में जागरूक किया गया।
साथ ही सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों जैसे- रैश ड्राईविंग नही करने, अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करने, ओवर स्पीड/ओवर सवारी नही बैठाने, मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई ।
इसके अतिरिक्त सभी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की त्वरित व बिना डरे हरसंभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान ARTO सुरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक बी एस बिष्ट, कांस्टेबल रामलाल, यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार, कोषाध्यक्ष विकास सिंह बिट्टू, सचिव दीपक जोशी, चालक नईम, राशिद,गुड्डू अंसारी, सलमान अंसारी,आसीम,सानू,सतीन्दर,
बाबू सिंह, मनोज आदि मौजूद रहे