Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

तीन अलग-अलग जगह से एक लाख कीमत की अवैध शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। राज्य में कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद से शराब तस्करी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं और तस्करी का एक मामला तीन अलग—अलग स्थानों से लगभग एक लाख रुपये कीमत की अवैध शराब के साथ चार लोग पकड़े गए हैं।

जिले के थाना चौखुटिया अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से 14 पेटी और लमगड़ा थानांतर्गत 12 बोतल व 72 पव्वे मदिरा पकड़ी गई है। इस अंग्रेजी शराब अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी। बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ है कि जब सब बंद है, तो यह शराब आ कहां से रही है। खास बात ये है कि बरामद की जा रही शराब में ज्यादातर अंग्रेजी शराब ही है।
आज एक मामले में चौखुटिया थाना पुलिस ने इन्दर सिंह पुत्र रतन सिंह, निवासी ग्राम नैणी, पोस्ट टैटूड़ा, तहसील गैरसैण, जिला चमोली को 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत—28,800 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया। उसके द्वारा यह मदिरा सैन्ट्रो कार संख्या-UK—18M-5612 में परिवहन की जा रही थी। दूसरे मामले में विक्रम सिंह पुत्र स्व. अमर सिंह निवासी ग्राम कालीमाटी, पोस्ट मालकोट, थाना गैरसैंण जनपद चमोली तथा रमेश सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी ग्राम नैणी, पोस्ट टैटूड़ा, तहसील गैरसैण, जनपद चमोली को 10 पेटी सोलमेट ब्लैक डीलक्स ह्वीस्की अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत—52,800 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया है। यह शराब ईको वैन संख्या-UK—18—TA-1135 में परिवहन की जा रही थी। इनके खिलाफ थाना चौखुटिया में मुकदमा धारा—60, आबकारी अधिनियम, 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम, 188 भादवि के तहत मामला पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। शराब पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौखुटिया के थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल, चौकी प्रभारी खीड़ा एसआई मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र राय, दीपक कुमार, कुन्दन सिंह बिष्ट, अनुज त्यागी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

इसके अलावा लमगड़ा थाना अंतर्गत पुलिस की जैंती चौकी के उप निरीक्षक देवेन्द्र राणा तथा कांस्टेबिल नीरज शाही व शादाब खान की टीम ने चेकिंग के दौरान जैंती पुभाऊ रोड पर डिग्री कालेज तिराहे के पास आरोपी राम सिंह पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम सैनोली, पो. बिरखम जैंती को 12 बोतल व 72 पव्वे अंग्रेजी शराब कीमत (कीमत—14,280 रुपये) के साथ गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में उसके खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम व धारा 188 आइ्रपीसी, 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News