Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

42 लोगों को किया कोविड वेक्सिनेशन

मुनस्यारी। पीएचसी तेजम में कोविड 19 की रोकथाम एवं बचाव के मध्येनजर आम जन समुदाय के 45 वर्ष से अधिक उम्र के 42 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी मुनस्यारी डां दिनेश चंदोला के दिशा निर्देश एवं डां नीरज कुमार के सुपरविजन में वैक्सीनेटर श्रीमती गोबिन्दी सामन्त ने 41 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम खुराक तथा 1 लाभार्थी को दुसरी खुराक देकर लाभान्वित किया।

शनिवार को ब्लांक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता एएफ श्रीमती पूजा द्दिवेदी के द्वारा लाभार्थियों का पंजीकरण एवं रिपोर्टिंग के कार्य में योगदान दिया गया।साथ ही डीईओ सीएचसी मुनस्यारी लक्ष्मण सिंह धामी तथा आयुष विंग सीएचसी मुनस्यारी के फार्मशिष्ट नीरज कुमार ने आनलाइन रिपोर्टिंग के कार्य में महत्त्वपूर्ण सहयोग किया।

वैक्सीनेशन के पश्चात लाभार्थियों को आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में रखा गया। इस बीच किसी भी लाभार्थी को वैक्सीनेशन के उपरान्त किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं हुई।डां नीरज कुमार के द्वारा लाभार्थियों के बीपी,सुगर की जांच के उपरांत वैक्सीनेशन किया जा रहा है।आशा श्रीमती हीरा देवी,श्रीमती कमला अररिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मनसा आर्या के द्वारा लाभार्थियों को टीकाकरण सेशन साईट तक लाने जाने एवं बैठक व्यवस्था बनाने में सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News