कुमाऊँ
48 पव्वे देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
टनकपुर। जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत मछली गली वार्ड नं- 04 से अभियुक्त जितेंद्र अग्रवाल पुत्र महेन्द्र अग्रवाल,निवासी वार्ड नं- 08 मेन मार्केट टनकपुर के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब बरामद की गई और उसे गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में थाना टनकपुर में मुकदमा FIR No- 67/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में कानि. विक्रम बिष्ट,कानि. सचिन कुमार,कानि. शाकिर अली शामिल थे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर