कुमाऊँ
सेंचुरी पल्प एवं पेपर मिल में धूमधाम से मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस
लालकुआं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सबसे बड़े औद्योगिक संस्थान सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। संस्थान के सी ई ई ओ द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर संस्थान के सीईओ ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से मिल की प्रगति के लिए ईमानदारी व कर्मनिष्ठा के साथ कार्य करने को कहा।
उन्होंने कहा सभी को देश हित मे अपनी सहभागिता के लिए कार्य करने की जरूरत है। सेंचुरी पल्प एन्ड पेपर ने क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार दिया है। एक छत के नीचे एक विशाल परिवार के रूप में भी सेंचुरी हमेशा अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है।इस मौके पर सभी ने अपनी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में जेपी नारायन, ए पी पांडेय, बिजय धीमान, अनिल सेतिया, वाई के वार्ष्णेय, एस के बाजपेयी, नरेश चंद्रा, सुभाष शर्मा समेत कई कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट-प्रेम सिंह दानू