Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

6 आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ डीजीपी का पुतला फूंकने पर किया मुकदमा दर्ज

कोटद्वार। पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जुलूस निकालना और प्रदर्शन करना आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया और जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 6 कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। आपको बता दें कि गत दिवस लाल बत्ती चौक से लेकर झंडा चौक तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था और डीजीपी का पुतला भी जलाया था। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक अब पुलिस ने 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीते मंगलवार को लाल बत्ती चौक से लेकर झंडा चौक तक पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने डीजीपी का पुतला भी फूंका। पुलिस ने बताया कि भीड़ हटाने के लिए धारा 151 की कार्यवाही की गई थी। प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविंद शर्मा, राजेंद्र जजेड़ी, जीवन लाल जलाल, रचना रावत, हर्षिता और मेहताब रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। इन सभी छह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम, यूनाइटेड प्रोविंसेस स्पेशल पावर एक्ट और आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में सार्वजनिक शौचालय में मिला शव, जांच में जुट पुलिस
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News