उत्तराखण्ड
शारदा नदी में 60 वर्षीय व्यक्ति नें लगाई छलांग जल पुलिस के साथ स्थानीय लोगों नें किया रेस्क्यू
टनकपुर। बुधवार को शाम करीब पांच बजे राम कुमार पिता रामस्वरूप उम्र 60 वर्ष नई बस्ती वार्ड नंबर 05 टनकपुर निवासी व्यक्ति नें संदिग्ध परिस्थितियों के चलते शारदा नदी में छलांग लगा दी।
वही इस पुरे घटनाक्रम की सुचना मिलते ही जल पुलिस के जवान घटना स्थल पर मोके पर पहुचे जहाँ जवानों द्वारा स्थानीय लोगों की मदत से डूबते व्यक्ति का सकुशल रेस्क्यू कर व्यक्ति को शारदा नदी से बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद जल पुलिस के जवानों और स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस से व्यक्ति को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर उपचार हेतु लाया गया। जहाँ उसका उपचार जारी है।
रेस्क्यू करने वालों में आरक्षी,रविंद्र कुमार उर्फ़ पहलवान चम्पावत पुलिस, आरक्षी,राकेश गिरी चम्पावत पुलिस, विकास कश्यप स्थानीय निवासी, किशोर जोशी स्थानीय निवासी, कौशल, नूर शेफी स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल