कुमाऊँ
दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का 63 वें वार्षिक सामान्य निकाय बैठक
अल्मोड़ा। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 के 63 वें वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में दुग्ध मंत्री श्रीमतीरेखा आर्या के प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर दुग्ध संघ के सम्मानित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व दुग्ध संघ के मेहनतकश दुग्ध उत्पादको ने अपार स्नेह सम्मान दिया।
साथ ही श्री जोशी द्वारा मेहनतकश दुग्ध उत्पादकों को प्रशस्ति पत्र एवम उपहार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अल्मोड़ा में महेंद्र सिंह बिष्ट को राज्य सरकार का प्रतिनिधि एवं राज्य डेयरी फेडरेशन उत्तराखंड मे ललित तिवारी को राज्य सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त होने पर उन्हें सभी ने शुभकामनाएं दी।