Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी: चोरगलिया जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय लीला बिष्ट की धमाकेदार जीत, भाजपा प्रत्याशी हारी



हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र की चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सीट से चुनावी मैदान में उतरी निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट ने बड़ा राजनीतिक उलटफेर करते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनीता बेलवाल को भारी मतों से पराजित कर दिया है। लीला बिष्ट की यह जीत न सिर्फ भाजपा के लिए बड़ा झटका है, बल्कि क्षेत्र की राजनीति में बदलाव का संकेत भी दे रही है।चुनाव परिणाम घोषित होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत के बाद लीला बिष्ट ने अपने बयान में कहा कि यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत है।

उन्होंने इस सफलता का श्रेय जनता के साथ ही अपने पति अर्जुन बिष्ट के संघर्ष और कड़ी मेहनत को दिया।लीला बिष्ट ने कहा कि उनकी प्राथमिकता चोरगलिया और गौलापार क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करवाना होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और पारदर्शिता के साथ काम किया जाएगा।खास बात यह रही कि लीला बिष्ट ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल की पत्नी अनीता बेलवाल को हराया है, जो भाजपा की समर्पित उम्मीदवार मानी जा रही थीं। बावजूद इसके, जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी को चुना और पारंपरिक राजनीतिक समीकरणों को तोड़ दिया।पंचायत चुनाव के इस दौर में महिला प्रत्याशियों का दबदबा भी साफ दिखाई दे रहा है। कई जगहों पर महिलाओं ने अपने दम पर जीत हासिल की है, और लीला बिष्ट की यह जीत इस परिवर्तन का प्रतीक बनकर सामने आई है

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में प्राधिकरण ने की अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत कार्यवाही,अवैध रूप से बनी दुकानों और बहुमंजिला निर्माणों पर चला बुलडोजर

More in Uncategorized

Trending News