उत्तराखण्ड
धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
पर्वत् प्रेरणा ब्यूरो
टनकपुर/बनबसा (चम्पावत)। स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर टनकपुर और बनबसा क्षेत्र देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर रहा। तहसील, विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और विभागीय कार्यालयों में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ रंगारंग सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित हुए।

पूर्णागिरि तहसील परिसर में एसडीएम आकाश जोशी ने ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। वहीं, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने ध्वजारोहण किया और शारदा नहर में डूबती महिला की जान बचाने वाले साहसी युवक नफिस हुसैन को 10 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लायन्स क्लब टनकपुर ने वार्ड नंबर 1 के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों संग ध्वजारोहण किया और उन्हें शिक्षण सामग्री वितरित की। माँ पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष मदन कुमार ने ध्वजारोहण कर सभी के साथ राष्ट्रगान किया और मिष्ठान वितरित किया।
दयानंद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडे ने झंडा फहराया। इस मौके पर प्रभात फेरी निकाली गई और छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक व देशभक्ति प्रस्तुतियाँ दीं।

भारत-नेपाल सीमा पर 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल ने भारत-नेपाल मैत्री द्वार पर ध्वजारोहण किया और नेपाली एपीएफ जवानों को मिठाई भेंट की। वहीं धनुषपुल चौकी प्रभारी संजय कुमार ने ग्राम गुदमी के उच्च माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
विनोद पाल



