उत्तराखण्ड
जहरीली शराब मामले में दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारी सस्पेंड,आबकारी आयुक्त ने जारी किए आदेश
हरिद्वार। थाना इलाके में एक ही दिन में 4 व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने की वजह से मौत हो गई. जिसके बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच के आदेश दिये थे. वहीं, अब इस मामले में आबकारी आयुक्त ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि सीएम के आदेश पर डीजीपी ने इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है। साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में पथर थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, अब आबकारी विभाग में तैनात कर्मचारियों पर भी गाज गिरी है। आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात आबकारी निरीक्षक समेत 7 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिये।