उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के इस कॉलेज हॉस्टल में पाए गए 95 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, बता दे कि प्रदेश के टिहरी क्षेत्र के नर्सिंग कॉलेज में कोरोना विस्फोट हुआ है। एक साथ 95 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की पुष्टि खुद कॉलेज की प्राचार्य द्वारा की गई है। बता दें कि यह सभी छात्र-छात्राएं राजकीय नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में ही ठहरे हुए थे। इस विस्फोट से स्वास्थ्य विभाग की टीम परेशान हो गई है।
दरअसल नई टिहरी के राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार छात्रावास में कुल 240 छात्र-छात्राएं हैं। यह जानकारी कॉलेज की प्राचार्य सविता नाज ने दी है। उन्होंने बताया कि सभी की कोरोना जांच कराई गई थी। जिसमें से 95 छात्र-छात्राओं को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिन छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें घर भेजा जा रहा है।जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मेहनत से दूरस्थ क्षेत्रों में भी जा-जाकर कोरोना टीकाकरण कर रही है। टीम ने दूरस्थ गांव डुमक पहुंचकर 45 साल से अधिक उम्र के ग्रामीणों को कोरोना के टीके की पहली डोज लगाई। बता दें कि इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ की चिकित्सा टीम ने 18 किलोमीटर की पैदल दूरी तय की।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि रोस्टर बनाकर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में कैंप लगाकर कोरोना टीकाकरण किया जाए। जिससे वहां के बुजुर्ग एवं असहाय लोगों को आने जाने में दिक्कत ना झेलनी पड़े। उन्होंने बताया कि जिले में 69999 लोगों को कोरोना के टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है।