Uncategorized
23 साल के युवक ने फंदे पर लटक दी जान
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले ही युवक ने लव मैरिज की थी। जिसके बाद से ही दंपति में घरेलू कलह चल रहा था। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को ट्रांजिट कैंप पुलिस को सूचना मिलती है कि जिला अस्पताल स्थित अस्थाई शव गृह में शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पड़ताल की तो पता चला कि मृतक का नाम विपिन वरादन (23) है और तीन माह पहले ही उसने खजुरिया रामपुर की युवती से लव मैरिज की थी।
उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही पति व पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। जिसके बाद गुरुवार की शाम को विवाद होने के बाद विपिन ने चुन्नी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है





