उत्तराखण्ड
सूर्य ग्रहण के बाद ब्यानधूरा बाबा को कराया गया स्नान
टनकपुर। सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद सुप्रसिद्ध ब्यानधूरा बाबा का डोला टनकपुर लाया गया जहाँ ब्यानधूरा बाबा का शुद्धिकरण करते हुए टनकपुर के काकड़ घाट में स्नान कराया गया, जिसके बाद पंचमुखी धर्मशाला के नज़दीक शनि मंदिर में ब्यानधूरा बाबा की पूजा अर्चना की गई बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए स्थानीय लोगों का हुज़ूम उमड़ पड़ा।
ब्यानधूरा सेवा समिति अध्यक्ष शंकर दत्त जोशी नें बताया सूर्य ग्रहण पड़ने की बजह से ब्यानधूरा बाबा के शुद्धिकरण के लिए आज टनकपुर स्थित काकड़ घाट में स्नान हेतु बाबा का डोला टनकपुर लाया गया है। गुरु नानक जयंती से पहले बाबा का डोला उनके नाम प्रशिद्ध स्थान ब्यानधूरा लें जाया गया।
रिपोर्ट – विनोद पाल