Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खुलेगा नौकरियों का पिटारा

उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जल्द ही नौकरियां का पिटारा खुलने वाला है। उत्तराखंड के अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जल्द ही 1410 डॉक्टर, काउंसलर और टेक्नीशियन के साथ-साथ नर्सिंग अधिकारियों की भी भर्ती होगी। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही राज्य में रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां शुरू कर दी जाएंगी। जिसके बाद राज्य में अस्पतालों की स्थिति और अधिक सुधार होगा।

राज्य सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इन भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। उत्तराखंड में अभी एनएचएम के तहत डॉक्टर और नर्सिंग अधिकारियों के 6,246 पद मंजूर हैं। इसमें से 4,836 कर्मचारी पहले ही काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी 1410 जो पद खाली चल रहे हैं, उनकी भर्ती प्रक्रिया के लिए राज्य सरकार जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू करने जा रही है। इन सभी की भर्ती उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं के सभी जिलों के अस्पतालों के लिए की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार की मानें तो स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर चुका है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने हाल ही में जो जानकारी देते हुए कहा था कि राज्य को 351 एएनएम मिल जाएंग। जिसको लेकर चिकित्सा सेवा चयन आयोग ने सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई है। जिसके लिए बाकायदा अभिलेख सत्यापन का कैलेंडर भी जारी कर दिया है। 30 सितंबर के बाद इसकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, अधिकारियों की फूली सांसे

More in उत्तराखण्ड

Trending News