Connect with us

Uncategorized

लालकुआं में युवती के सिर में ईट मारी,सीसीटीवी फुटेज वायरल

लालकुआं। नगर में मामूली सी बात पर झड़प इस कदर बढ़ी कि ईट पत्थर चल गए, परिणाम स्वरूप दो युवतियां व उनकी मां जख्मी हो गई, जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां संजय नगर हाथीखाना निवासी
मोहम्मद इस्माइल की बेटी इल्मा की पड़ोसी दिलशाद की बेटियों से मामूली बात पर बहस हो गयी, देखते ही देखते बात मारपीट में बदल गई, आरोप है कि हसीन जहाँ पत्नी दिलशाद, इनकी पुत्रिया माही खान और अलीना खान ने पथराव कर दिया, पथराव में सानिया उम्र 18 वर्ष का सिर फूट गया इनकी मां नाजो को भी चोटे आ गयी, आसपास के लोगों ने 112 नंबर में कॉल की, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया, और घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में उपचार कराया गया तथा कोतवाली में दोनों पक्षों द्वारा तहरीर दी गई जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखण्ड का गौरव : IPS लोकेश्वर सिंह का UN-संबद्ध संगठन में चयन..

More in Uncategorized

Trending News