कुमाऊँ
शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला
हल्द्वानी। कहते हैं प्यार जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है। जिसे हर कोई व्यक्ति अपने जीवन में खूबसूरत तरीके से निभाना चाहता है। लेकिन कई बार प्यार करने के बाद धोखा देना या फिर शादी का वादा करने के बाद कहीं दूसरी जगह शादी कर लेना इंसान को काफी भारी पड़ सकता है। बता दें कि अल्मोड़ा निवासी 25 साल की युवती काठगोदाम क्षेत्र में रहकर कोचिंग करती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान युवती का संपर्क इंटरनेट मीडिया के जरिए सहारनपुर निवासी अंकुश सहगल से हुआ। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे से मिलने लगे।
आरोप है कि बीते दो साल के दौरान युवक और युवती हल्द्वानी व काठगोदाम स्थित विभिन्न होटलों में मिलते रहे और आपस में शारीरिक संबंध भी बनाए। युवती का आरोप है कि अब उसका प्रेमी विवाह करने से मुकर रहा है और उसकी शादी कहीं और तय हो गई है। ऐसे में प्रेमिका की तहरीर पर युवक के खिलाफ काठगोदाम थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की तहरीर दी गई है। एसओ काठगोदाम विमल मिश्र ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर धारा 376 का मामला दर्ज कर पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है।