कुमाऊँ
अलग-अलग सड़क हादसों में दो घरों के बुझे चिराग
उत्तराखंड में सड़क हादसों की खबरें आए दिन सामने आती रहती है और एक ऐसे ही खबर उधम सिंह नगर के रुद्रपुर इलाके से सामने आ रही है जहां परअलग-अलग सड़क हादसों में दो श्रमिकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रानीखेत निवासी 27 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय गोपाल राम हल्द्वानी में रहता था और यहां सिडकुल स्थित पारले फैक्ट्री में काम करता था। बताया जाता है कि गत रात्रि वह ड्यूटी समाप्त होने के पश्चात घर वापस लौटने के लिए मुख्य मार्ग के किनारे वाहन का इंतजार करने लगा। इसी दौरान रुद्रपुर की ओर से लकड़ी से भरा ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 2813 अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन का इंतजार कर रहा श्रमिक नीरज ट्रक की चपेट में आ गया और ट्रक से दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे जब तक ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मृतक के शव को काफी मशक्कत के पश्चात ट्रक के नीचे से निकाल कर कब्जे में लिया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलने पर वह यहां आ पहुंचे और नीरज का शव देख उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों से मृतक के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में ले लिया था।उधर गत रात्रि सिडकुल सितारगंज क्षेत्र में घर से ड्यूटी के लिए बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री जा रहे युवक की मार्ग में ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़कर मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास खड़े लोगों से घटना की जानकारी ली और शव अपने कब्जे में लिया। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मृतक मूल रूप से ग्राम विक्रमपुर थाना शाही, बरेली निवासी 27 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र इंदर बाबू सितारगंज में रह रहा था और सितारगंज सिडकुल स्थित मैलपुरी फाइबर फैक्ट्री में काम करता था।