Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

खेत में पत्थर हटाने को लेकर हुआ विवाद

हल्द्वानी। रामपुर रोड़ स्थित देवलचौड़ बंदोबस्ती में खेत से पत्थर हटाये जाने को लेकर हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। दो पक्षों ने इस मामले में एक—दूसरे के विरूद्ध कोतवाली में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस को सौंपी गई तहरीर में प्रथम पक्ष सेना का एक जवान संजय पाठक है। जिसने आरोप लगाया है कि गत 7 जून की प्रात: उनके पड़ोस में रहने वाले हेमा देवी, उसका बेटा भानू सिंह, बहन शांति भंडारी, भतीजा सौरभ भंडारी कुछ अन्य लोग उनके घर में आ धमके और उनके भाई के साथ मारपीट की। जब वह व उनकी पत्नी बीच—बचाव को आये तो उन्हें भी मारा गया। तब उन्होंने पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस के आने तक यह लोग भाग गये थे।

अब इस मामले में दूसरे पक्ष हेमा दरम्वाल की ओर से भी एक तहरीर सौंपी गई है। जिसमें कहा गया है कि पड़ोसी रेखा पाठक, उसका पुत्र संजय पाठक, हिमांशु पाठक उससे बेवजह लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं। जब वह खेत से हटाए गए पत्थरों के बारे में जानकारी लेने उनके घर गये तो संजय पाठक ने अपनी पत्नी ज्योति पाठक, भाई हिमांशु पाठक समेत अन्य लोगों ने उसके पुत्र के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News