कुमाऊँ
कॉलेज के बाहर खड़ी बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
बढ़ती गर्मी के चलते हरिद्वार में कॉलेज के बाहर मे खड़ी बस में आग लग गई बता दे कि मामला हरिद्वार के कनखल इलाके का हैं, जहां टूरिस्ट बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो गाड़ियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
घटना कनखल क्षेत्र की है। यहां डॉ. हरिराम इंटर कॉलेज के बाहर अक्सर कई राज्यों की टूरिस्ट बसें खड़ी रहती हैं। मंगलवार को भी यहां कई बसें खड़ी थीं। तभी एक टूरिस्ट बस से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही बस धू-धू कर जलने लगी। वहीं पास में रहने वाले एक जागरुक नागरिक बृजेश खुराना ने जब बस को जलते देखा तो उन्होंने देरी न करते हुए तुरंत मायापुर फायर स्टेशन को सूचना दी।सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके के लिए रवाना हो गई। यहां दो गाड़ियों की मदद से किसी तरह बस में लगी आग को बुझाया गया। जिस बस में आग लगी थी, उसके आस-पास दूसरी गाड़ियां भी खड़ी थीं। अगर फायर ब्रिगेड समय पर न पहुंची होती तो आग दूसरी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। वहीं गाड़ी मालिक का कहना है कि ड्राइवर बस को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान बस में अचानक आग लग गई।
आग लगने की वजह से बस भीतर से क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन बाहर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते बस में में आग लगी है। शुक्र है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।