Connect with us

Uncategorized

मुखानी चौराहे पर पिकअप और बाइक में जोरदार भिड़ंत, बाल-बाल बचा बाइक सवार

मीनाक्षी

हल्द्वानी। मुखानी चौराहा रेड लाइट पर आज सुबह करीब 6:30 बजे एक पिकअप और बाइक की टक्कर से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाइक पिकअप के नीचे जा घुसी, लेकिन गनीमत रही कि बाइक सवार धीरज पांडे (30) को गंभीर चोटें नहीं आईं। हादसे के तुरंत बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के वक्त पिकअप नंबर यूके 04 सीबी 7954 पनचक्की रोड से क्रियाशाला रोड की ओर जा रही थी, जबकि बाइक नंबर यूके 04 एके 0384 कालाढूंगी रोड से नीचे की ओर आ रही थी। अचानक हुई इस टक्कर में बाइक पिकअप के नीचे फंस गई।पुलिस ने पिकअप चालक वीरेंद्र सिंह बिष्ट (29) पुत्र नारायण सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम डूंगरा, जिला अल्मोड़ा को हिरासत में ले लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में सनसनी! रेलवे ट्रैक किनारे मिली महिला की लाश, पुलिस जांच में जुटी

More in Uncategorized

Trending News