कुमाऊँ
जलभराव की समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन भेजा
टनकपुर। विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर 11 विवेकानंद स्कूल के पास के नगर वासियों ने 20 मई 2021 को हुई भयंकर बारिश के कारण आज जलभराव से संबंधित ज्ञापन गीता बिष्ट की अगुवाई में जिलाधिकारी चंपावत को उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के माध्यम से नायब तहसीलदार पिंकी आर्या को सौंपा है।
ज्ञापन में वार्ड नं-11 विवेकानंद स्कूल के पास के नगर वासियों ने चंपावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर से प्रार्थना की है कि दो वर्ष पहले विवेकानंद स्कूल से नवीन वर्मा के मकान तक बरसाती नाले को पाटकर नगर पालिका परिषद टनकपुर के द्वारा एक सड़क का निर्माण किया गया था, जिस सड़क के बनने के कारण आसपास के लोगो के घरों में अधिक बरसात होने पर नाले का गंदा पानी घुस जाता है।
नगर वासियों के अनाज और पशु चारे को भी इस गंदे पानी से नुकसान हो जाता है। इस गंभीर समस्या को विवेकानंद स्कूल के आसपास के लोग पिछले दो वर्षों से झेल रहे है। दो वर्ष पहले विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी घटनास्थल का मौका मुआयना करके वार्ड नंबर 11 विवेकानंद स्कूल के पास के नगर वासियों को मौखिक आश्वासन दिया था कि इस गंभीर समस्या का कुछ निराकरण किया जाएगा। लेकिन विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी की वार्ड नंबर 11 के नगर वासियों से कहीं बात भी हवा हवाई साबित हुई। इस वर्ष 20 मई 2021 को भी भयंकर बारिश के कारण विवेकानंद स्कूल के आसपास के घरों में भयंकर पानी घुस गया और नाले का गंदा पानी नगर वासियों के घरों में घुसने से कई लोगों के कीमती सामान राशन और पशुओं के चारे को इस बरसाती नाले के पानी से बहुत नुकसान हुआ है। विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर 11 विवेकानंद स्कूल के आसपास के नगर वासियों का चंपावत के जिलाधिकारी से कहना है,कि 20 मई 2021 को हमारे घरों में इस बरसाती नाले के गंदे पानी से हुए नुकसान का मौका मुआयना करने अभी तक नगर पालिका परिषद टनकपुर के नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा नगर वासियों के घरों में नहीं आए हैं।
वार्ड नंबर 11 के नगर वासियों का कहना है कि हम कई बार नगर पालिका अध्यक्ष को फोन करते हैं पर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा केवल मौखिक आश्वासन ही देते रहते हैं अब विवेकानंद स्कूल के आसपास के नगर वासियों का नगर पालिका प्रशासन टनकपुर से भरोसा उठ चुका है। विवेकानंद स्कूल के आसपास के नगर वासियों का कहना है कि यह रोड केवल वार्ड नं- 04 के नगर वासियों की सुविधा के लिए बनाई गई है, इस रोड से वार्ड नं-11 विवेकानंद स्कूल के पास के किसी भी नगरवासी को कोई लाभ नहीं मिल रहा है, उल्टा हम लोगों के लिए यह रोड भयंकर तबाही का कारण बन गई है। जिस कारण से आज इस पूरे प्रकरण की जांच से संबंधित ज्ञापन चंपावत के जिलाधिकारी को भेजा गया है। ज्ञापन देने वालों में गीता बिष्ट, दिनेश चंद्र भट्ट, सुनील तिवारी,गौरव शर्मा,गीता रावत, भैरवी भट्ट,भगवती देवी एवं समस्त विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नं-11 विवेकानंद स्कूल के पास के नगरवासी शामिल थे। और कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी ने विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नं-11 के नगर वासियों का पूर्ण समर्थन किया है। अनिल चौधरी जी का कहना है, कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा