Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पकड़ा गया युवा व्यवसाई का एक हत्यारोपी, एक फरार

हल्द्वानी। बीते चार दिन पूर्व नवाबी रोड स्थित कलावती कॉलोनी में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की गई युवा व्यवसाई की हत्या का पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त स्कूटी एवं डंडा इत्यादि बरामद कर लिया है।

गौरतलब है बीते 26 मार्च की रात कलावती कॉलोनी निवासी भगीरथ सुयाल की अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी मामले में मृतका की पत्नी मीना सुयाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। मृतक युवक मोटर पार्ट्स एवं कैटरिंग का व्यवसाय करता था।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त राहुल धनेला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी पवन पाल अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई है। उन्होंने बताया लड़ाई झगड़े के चलते भगीरथ सुयाल की हत्या का कारण सामने आया है। बता दें कि 26 मार्च को देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली की कलावती कालोनी चौराहे के पास एक व्यक्ति की किन्ही अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी है इस सूचना पर तत्काल हल्द्वानी पुलिस घटनास्थल पर रवाना हुई। घटना स्थल पर ज्ञात हुआ की अज्ञात बदमाशों द्वारा भगीरथ सुयाल निवासी मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड कालावती कालोनी जिनकी देव भूमि कैटर्स व सर्विस स्टेशन के नाम से दुकान है। वहीं पर उसे पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया गया है। भागीरथ को मौके से तुरन्त अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के दृष्टिगत तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्ष क्राईम / यातायात , अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी , प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी , एस0ओ0जी0 प्रभारी व चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे। पुलिस द्वारा घटना के खुलासे हेतु घटनास्थल का मुआयना किया गया एवं घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। इस दौरान मौके पर पुलिस को एक लकड़ी फन्टी का डण्डेनुमा टुकड़ा टूटा प्राप्त हुआ जिस पर खून लगा था जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया एवं मौके पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल चार टीमों का गठन किया गया। जिन्हें घटनास्थल के आस-पास व शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग व घटनास्थल के आस-पास पूछताछ व संदिग्धों की पतारसी – सुरागरसी का टास्क दिया गया। इस दौरान पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि पवन पाल व राहुल धनेला निवासीगण हल्द्वानी का मृतक भगीरथ के साथ घटना के दिन विवाद हुआ था जिस पर पुलिस द्वारा इस बिन्दु पर विवेचना करते हुए साक्ष्य जुटाये एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की गयी , कार्यवाही के दौरान दि0 29/03/2021 को अभियोग के विवेचक मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर भीमताल पुल निकट एचएमटी फैक्ट्री काठगोदाम के पास से अभियोग में संलिप्त अभियुक्त राहुल धनेला उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभि0 से पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि घटना के दिन दि0 26/03/2021 को मृतक भगीरथ सुयाल ने मुझसे व मेरे दोस्त पवन पाल के साथ कलावती कालोनी चौराहे पर सबके सामने मारपीट कर दी थी। उस समय हम मौके से भाग गये जिसके बाद थोडी देर में मैं और पवन एक वजनदार फन्टी लकड़ी का डण्डेनुमा को साथ लेकर पवन की स्कूटी UK04V-7381 से भगीरथ की दुकान पर पहुँचे घटनास्थल पर पहुँच कर मैंने मृतक के हाथ पक़ड़े और पवन पाल ने भगीरथ के सिर पर फन्टी से कई वार किये और उसके सीने पर कई लातें मारी , मारते – मारते हमारी फन्टी भी टूट गयी जिसका एक टुकडा मौके पर ही छूट गया दूसरा टुकड़ा पवन पाल अपने पास ले गया जो उसने कहीं उसी रात को छुपा दिया था इसके बाद हम स्कूटी लेकर भाग गये इस बीच हम लोग मुक्तेश्वर धानाचूली साईड में छुपते छूपाते रहे कल दि0 28/03/2021 को हम दोनों पुलिस से बचने के लिए अलग – अलग हो गये , पवन पाल भवाली से किसी बस के माध्यम से भाग गया और आज मैं उसकी स्कूटी से हल्द्वानी से रूद्रपुर की ओर निकलने की फिराक में था। तो पुलिस ने पकड़ लिया । गिफ्तारी अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है एवं फरार अभि0 पवन पाल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर रवाना किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

हत्यारोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, सुधीर कुमार एसओजी प्रभारी जनपद नैनीताल,
उ0नि0 कैलाश सिंह नेगी, उ0नि0 मंगल सिंह, उ0नि0 दिनेश जोशी, उ0नि0 रविन्द्र राणा उ0नि0 मनोज यादव, कानि0 जितेन्द्र कुमार, एसओजी कानि0 विरेन्द्र चौहान,कानि0इसरार अहमद,कानि0 इसरार नवी,कानि0 संतोष कुमार,
,कानि0 बंशीधर जोशी, कानि0 प्रदीप कुमार,कानि0 रविन्द्र खोलिया, कानि0 घनश्याम , म0कानि0 मीरा आदि शामिल हैं।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News