Connect with us

उत्तराखण्ड

गलत तरीके से भारत राष्ट्र की नागरिकता पहचान पत्र बनाकर भारत में निवास कर रहे नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया


रिपोर्ट – विनोद पाल

बनबसा – भारत राष्ट्र में निवास करने तथा नौकरी करने के उद्देश्य गलत तरीके से बनाये गये थे भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, डी0एल0 व अन्य प्रपत्र

अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है।

मंगलवार को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा सत्यापन अभियान के दौरान 01 व्यक्ति को चैक किया गया तो उसके बैग से भारत राष्ट्र के आधार कार्ड़, पैन कार्ड, डीएल पाया गया जिस पर उक्त व्यक्ति का नाम गोपाल शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा, निवासी 28 जीटी रोड, पंचवटी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 50 वर्ष दर्ज किया गया था ।

साथ ही उक्त व्यक्ति के बैग की दूसरी जेब को चैक करने पर उक्त व्यक्ति का नेपाल राष्ट्र का पासपोर्ट, एक डीएल, मतदाता पहचान पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, एक स्थायी पहचान पत्र जिस पर उक्त व्यक्ति का नाम गोपीराम जेसी पुत्र मनीराम जेसी, निवासी ग्राम चूहा 09, कैलाली, थाना लमकी नेपाल राष्ट्र दर्ज था।

नेपाली व्यक्ति से भारतीय नागरिकता सम्बन्धि दस्तावेजों के बारे में जानकारी की गई तो व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह नेपाल राष्ट्र का मूल निवासी है तथा भारत राष्ट्र में रहने व नौकरी करने के लिए मेरे द्वारा गलत नाम, पहचान एवं जाली कागजात के द्वारा गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में एक दलाल के माध्यम से उक्त दस्तावेज बनाये गये । इन भारतीय दस्तावेजों के माध्यम से मेरे द्वारा हरियाणा, राज्य में ग्रेविस कम्पनी जो कि फैशन शो का काम करती है, में नौकरी की जा रही थी तथा इन्हीं दस्तावेजों के माध्यम से मेरे द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, शाखा गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में अपना खाता खोला गया था ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस गांव में चार दशक बाद मनाया दीपोत्सव, जन्मभूमि को लेकर दिखा खास उत्साह

नेपाली अभियुक्त गोपीराम जेसी पुत्र मनीराम जेसी, निवासी ग्राम चूहा 09, कैलाली, थाना लमकी, नेपाल को फर्जी तरीके से ,भारतीय दस्तावेज तैयार, करने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनबसा में मु0अ0सं0-84/2024,धारा-319(2)/318(4)338/336(3)/340बी0एन0एस0 व 34/36/42 आधार अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से नेपाली, नागरिक का भारतीय पहचान बनाने वाले दलाल के विरूद्ध जॉच की जा रही है।
पुलिस टीम-
उ0नि0 लक्ष्मण सिंह जग्वाण, थानाध्यक्ष बनबसा,
मुख्य आरक्षी गोविन्द टम्टा मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News