Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

एक नई दिशा संस्था ने बांटे गौरैया के घर

हल्द्वानी। “एक नई दिशा, संस्था केवल अपने घर के बारे में नहीं बल्कि पक्षियों के घर, गौरैया के लिये भी सोचती है। चिंतन करती है और सालभर में एक दिन उसके लिए भी जरूर निकालती है। यही नहीं संस्था गौरिया के लिये घर बनाकर भी बांटती है।

संस्था के अध्यक्ष विजय पाल मिलनसार, हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहते हैं।उनके द्वारा रखे गए इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तथा अथिति के रूप में उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, एसडीएम विवेक राय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रमुख व्यवसायी भगवान सहाय,बिंदु चावला तथा करुणा पाल आदि मुख्य थे। कार्यक्रम में संस्था के सचिव सलीम सिद्दीकी, उपसचिव तुसार कांडपाल, रेनू मौर्या, हेमा, हिमानी कांडपाल, आकांशा सुयाल, भावना पाठक, नागेश दुबे, रविन्द्र नरूला,मनीष पाल, अंजुमन सिद्दीकी व कई विद्यालयों के प्रबंधक, अध्यापक आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अथितियों ने संस्था के कार्य कलापों की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में संस्था ने गौरिया के लिये बनाये हुए घर बांटे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सरस मेले में बिंदुखत्ता की महिला समूहों को नहीं मिली जगह
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News