Connect with us

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, मुवानी से बकटा जा रही मैक्स खाई में गिरी, 7 की दर्दनाक मौत

पर्वत प्रेरणा संवाददाता

पिथौरागढ़, । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। देर शाम मुवानी से बकटा की ओर जा रही एक मैक्सी टैक्सी (यात्री वाहन) अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह भीषण दुर्घटना सोनी पुल के पास हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा राहत बल की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खाई से घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रशासन के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया वाहन के अनियंत्रित होकर फिसलने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन तकनीकी जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

क्षेत्र में शोक की लहर

इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से घायलों को उचित इलाज और मृतकों के परिवारों को राहत राशि दिए जाने की मांग की है।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि हादसे की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी, यदि कोई लापरवाही पाई जाती है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News