Connect with us

Uncategorized

टपकेश्वर मंदिर में गिरा सालों पुराना पेड़, एक शख्स घायल

उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का कहर जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश ने तबाही मचाई हुई है. लगातार हो रही बारिश के चलते टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में खड़ा सैकडों साल पुराना पेड़ गई गया. जिसके चपेट में आने से एक शख्स घायल बताया जा रहा है.बताया जा रहा है लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं की चपेट में आने से विशालकाय पेड़ गिर गया. गनीमत ये रही कि हादसा सोमवार को नही हुआ. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें सोमवार को मंदिर में दर्शन करने वालों की संख्या अधिक होती है.पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. इसके साथ ही वहां स्थित दुकान और मंदिर परिसर की पुलिस चौकी भी क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने पेड़ को सड़क से हटवाया. स्थानीय दुकानदारों की माने तो अगर ये हादसा सोमवार को हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हथिनी मां की ममता से दूर हुए दो नन्हे हाथी अब इंसानी माहौल को मान बैठे अपना संसार

More in Uncategorized

Trending News