उत्तराखण्ड
जल संस्थान की लापरवाही का नमूना
हल्द्वानी। आम जनता को जल संस्थान की लापरवाही के कारण खुद ही चोक नलों को ठीक करने के लिए सड़कों और गलियों में उतरना पड़ रहा है।
लोनी में जल संस्थान की लापरवाही लोगों को मजबूर कर रही है। चोक पानी के नलों को चेक करने की जिम्मेदारी लोग खुद ही उठाने को उतर पड़े हैं। जहां एक ओर जल स्थान के बड़े-बड़े बिल लोगों को हर तिमाही में भरने को मजबूर करते है, वहीं दूसरी तरफ जल संस्थान की लापरवाही भी सामने आ रही है।
लोगों का कहना है कि 10 स्थान को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी जल संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी मूकदर्शक बने हुए हैं। जिस कारण अब आम लोगों ने खुद ही सड़क पर उतरकर चौक नलों को चेक करना शुरू किया है। और उनकी मरम्मत का बीड़ा खुद ही उठाना शुरू कर दिया है।