Uncategorized
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा करबला एवं डोली डाना मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।

अल्मोडा उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर करबला एवं डोली डाना मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में क्षेत्रीय कार्यालय समेत अल्मोड़ा शाखा, धारानौला शाखा और शैल एनटीडी शाखा के सभी स्टाफ ने पूरी उत्साह से भागीदारी की। अभियान का नेतृत्व क्षेत्रीय प्रबंधक शाखा कमल वर्मा ने किया।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सभी बैंककर्मियों ने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। साफ-सफाई के दौरान कूड़ा-कचरा संग्रहण और उचित निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्वच्छता के महत्व को बताया और हर नागरिक को स्वच्छता में योगदान करने की प्रेरणा दी।
बैंक कर्मियों की एकजुटता से स्थानीय जनता में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश पहुंचा और सहयोग की भावना बढ़ी।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा चलाया गया यह अभियान समाज में स्वच्छता और सामुदायिक एकता की मिसाल है। बैंक कर्मियों और नेतृत्वकर्ता श्री कमल वर्मा के समर्पण से यह आयोजन सफल रहा और स्वच्छता के प्रति व्यापक जागरूकता फैली।





