उत्तराखण्ड
विकास की जमीनी हकीकत, देखिए जान जोखिम में डालकर नाला पार करते गुरुजनों का वीडियो
टाकुला। उत्तराखंड के विकास खण्ड ताकुला अल्मोड़ा में विकास की जमीनी हकीकत देखने से साफ नजर आता है कि यहां कितना विकास हो रहा है। जनप्रतिनिधियों को यह नदी नाले नजर नहीं आते हैं, क्योंकि वह सिर्फ एक बार वोट मांगने के लिये ही यहां पहुँचते हैं।
आज भी कई गांवों को जोड़ने वाले नदी नालों में पुल अभाव के चलते लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर रहते हैं। यह तस्वीर है ताकुला के राजकीय इंटर कॉलेज का है, जहां स्कूल के गुरुजन अपनी जान जोखिम में डालकर इस बरसाती नाले को पार करते हुए नजर आ रहे हैं। आजादी के 75 वर्ष बाद भी इस तरह के हालात देखकर ऐसा लगता है कि विकास सिर्फ कागजों, घोषणाओं, और शिलापट्ट तक ही रह गए हैं।
















