Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नैनीताल का एक ऐसा गांव जहां पर कोरोना की है नो एंट्री

नैनीताल जिले का एक ऐसा गांव है जहां पर अभी तक कोरोना वायरस की नो एंट्री रही है । जिले के बेतालघाट ब्लॉक का खलाड़ गांव में कोरोना वायरस का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया।

गांव की पंचायत ने अलग एसओपी बनाई और ऐसा करने वाला यह पहला गांव रहा। मुख्य सड़क से करीब चार किमी दूर स्थित इस गांव की बात पूरे राज्य में हो रही है। गांव की प्रधान नीरु बधानी की समझ और ग्रामीणों के सहयोग से ऐसा हो पाया।गांव की गाइडलाइन पर नजर डाले तो बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य थी। उन्हें गांव से बाहर बने भवन में 14 दिन रहने को कहा गया। उनके भोजन पानी जिम्मेदारी संबंधित परिवार को दी गई। भीड़ से नाता तोड़ने के लिए गांव में ही उगने वाली सब्जी और फलों का अधिक प्रयोग किया गया। हर घर में बुखार दवा रखने और बाहर से आने वाला हर सामान धोने का नियम बनाया गया।ग्राम पंचायत अधिकारी पीतांबर आर्य का कहना है कि इस बीमारी के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस बीमारी से बड़े-बूढ़ों के साथ बच्चों और मवेशियों को भी खतरा है और उन्हें बचाने के लिए सख्त नियमों का पालन अनिवार्य था। खलाड़ के ग्रामीण अपनी उगाई सब्जियां ही खाते हैं।

जब बाकीगांव के लोग कोरेाना से जूझ रहे थे तो खलाड़ के लोग अपनी जागरूकता के बीच सब्जी उत्पादन बढ़ा रहे थे।वहीं प्रधान नीरु का कहना है कि सितंबर 2020 में नया नियम बनाया गया। गांव में बिना कोरोना रिपोर्ट के एंट्री नहीं होगी। ग्राम प्रहरियों और वार्ड सदस्यों को जिम्मेदारी भी दी गई है। गांवों में कोविड की निगरानी राजस्व उपनरीक्षक भी कर रहे हैं। यहां के राजस्व उपनिरीक्षक विजय नेगी के अनुसार गांववालों ने खुद के प्रयास से यहां काफी अच्छी व्यवस्था बनाई, जिसके नतीजे पूरा राज्य देख रहा है।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News