Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा के आकस्मिक निधन से कांग्रेस में शोक की लहर

डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के रूप में कांग्रेस व प्रदेश ने खोया एक स्तम्भः सूर्यकान्त धस्माना

देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के निधन को पार्टी व प्रदेश की अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के रूप में अपना एक स्तम्भ खो दिया है उनके असमय निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती है। अपने लम्बे राजनैतिक सफर में उनके द्वारा जनता व प्रदेश की सेवा के लिए वे सदैव याद की जायेंगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि डाॅ0 इन्दिरा हदयेश का पार्थिव शरीर आज अपराह्रन 15ः30 बजे नई दिल्ली से गजरौला, मुरादाबाद बाईपास, रामपुर, बिलासपुर, रूद्रपुर होते हुए उनके निवास स्थान हल्द्वानी पहुंचेगा जहां पर कल 14 जून, 2021 को उनका अंतिम संस्कार होगा।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एकत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी ध्वज को आधा झुकाते हुए एक सप्ताह तक शोक की घोषणा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आगामी सभी कार्यक्रम निरस्त करने की घोषणा की गई।
डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के निधन पर शोक प्रकट करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री पी.के.अग्रवाल, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, मथुरादत्त जोशी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, डाॅ0 प्रतिमा सिह, नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, गरिमा दसौनी, नीरज नेगी, लक्ष्मण नेगी, भरत शर्मा, सुनील बांगा, शेखर कपूर, निखिल कुमार, सुलेमान अली, मोहन काला, दीपक थापा, नरेन्द्र राणा आदि कांग्रेसजन शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  दिन दहाड़े डकैती को अंजाम देने वाले बदमाश की बहादराबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़

शोक व्यक्त किया

बड़ी दीदी की तरह थीं इंदिरा जी.. नाराज़गी भी जताती थीं तो दुलार भी। 2008 में मेरे दैनिक जागरण का एडिटोरियल हेड रहते हुए कुछ दिन कांग्रेस की खबरें अंडरप्ले हो गईं तो उन्होंने सीधे फोन कर नाराज़गी जताई, फिर खाने पर घर बुला कर डिशेज का ढेर लगा दिया। हर बात सीधे सपाट शब्दों में कहना उनके व्यक्तित्व की खासियत थी। गृह प्रवेश में आईं तो मिसेज़ से सीधे बोलीं, पहले अपने घर की रसोई दिखाओ, क्योंकि महिलाओं का विशेष ताल्लुक किचेन से ही रहता है। बहुत देर तक कार्यक्रम में रहीं, पूरा घर देखा, तारीफ भी की। बेटी की शादी में आना था, लेकिन उसी दिन एक अति आवश्यक बैठक में देहरादून जाना पड़ गया तो बेटे सुमित (मंडी परिषद अध्यक्ष दर्जा मंत्री) को विशेष रूप से कहा कि बिटिया की शादी में जाना है। सुमित शादी में आए भी। बहुत कुछ है उनके बारे में कहने-सुनने को..लेकिन मन बहुत व्यथित है। कल रात पूरी तरह स्वस्थ थीं, ऊर्जा से भरपूर .. 2022 में चुनाव लड़ने को भी तैयार थीं, पर एक रात में ही सब बदल गया। दीदी का जाना कांग्रेस के साथ-साथ प्रदेश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मेरी व्यक्तिगत क्षति है, क्योंकि बड़ी दीदी का साया सिर से उठ गया।
दीदी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि ..🙏🏻 -रवि शंकर शर्मा

नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हरदेश के आकस्मिक निधन पर आंचल परिवार ने शोक संवेदना व्यक्त की
लालकुआं l नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े समस्त उत्पादको एवं उपभोक्ताओं एवं आंचल परिवार की ओर से नेता प्रतिपक्ष, पूर्व वित्त मंत्री एमएलसी, शिक्षक नेता श्रीमती डा. इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई । अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेश बोरा ने डॉ. हृदेश का आकस्मिक निधन को उत्तराखंड राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News