Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

एक साल पहले हुई थी,शादी और अब ऐसे हुई मौत

उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज इलाके में आज पति पत्नी ने अलग-अलग तरीके से आत्महत्या कर ली। सितारगंज के बैकुंठपुर में रहने वाले परिवार की शादी को करीब 1 साल हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक सितारगंज के बैकुंठपुर में रहने वाले 26 साल के विप्लव की शादी सालभर पहले दीपा से हुई थी। दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी। दोनों के परिजनों ने विवाह को मानने से इनकार कर दिया था।

घर वालों की नाराजगी के बाद पति-पत्नी सुरेंद्र नगर के एक व्यक्ति के यहां किराए पर रहने लगे थे। विप्‍लव सिडकुल में नौकरी करता था। मंगलवार को काम से लौटने के बाद विप्लव पत्नी को लेकर बाजार आया था। शाम को बाजार से घर जाने के बाद विप्लव ने जहर पी लिया। जैसे ही इस बात का पता चला तो हड़कंप मच गया। मकान मालिक व अन्य लोग उसे नगर के एक निजी चिकित्सालय में ले गए.इसी दौरान विप्लव और दीपा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। परिजन रात को उसे सितारगंज एक अस्पताल ले गए। देर रात विप्लव की मौत हो गई। जिसके बाद विप्लव के परिजन शव को बैकुंठपुर ले गए। सूचना पर पुलिस ने रात को बैकुंठपुर पहुंचकर विप्लव के शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों का कहना था कि रात को ही विप्लव की पत्नी दीपा वहां से चली गई। बुधवार सुबह करीब छह बजे टैगोर नगर क्षेत्र निवासी रतन दास के खाली पड़े मकान के पास पानी के तालाब के किनारे आम के पेड़ पर दीपा का शव दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। इस घटना से आस-पास के इलाके में माहौल गमगीन है। मौके पर पहुंची पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -  दानू इंटर कॉलेज ने धूमधाम से मनाया 39 वां स्थापना दिवस
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News