Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा से नाबालिग को घर से बहला फुसलाकर ले गया युवक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार की कार्रवाई

लमगड़ा क्षेत्र से एक नाबालिग बिना बताए घर से कहीं चली गई और जिसके बाद वह घर नहीं लौटी जिसकी सूचना उसके पिता ने लमगड़ा थाने में दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने लमगड़ा थाने में धारा 140(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की। वहीं पुलिस ने रुद्रपुर से नाबालिग बालिका को एक अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया।पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के लमगड़ा विकास खंड से एक नाबालिग अपने घर के बिना बताए कहीं चली गई और देर शाम तक घर नहीं आई जिस पर परिजनों को चिंता सताने लगी और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। कई स्थानों पर ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। जिसके बाद बालिका के पिता ने लमगड़ा थाने में इसकी सूचना दी। जिस पर एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को टीम गठित कर गुमशुदा नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद करने के लिए निर्देशित किया। वहीं लमगड़ा थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि नाबालिग बालिका की खोजबीन के लिए टीम का गठन किया गया और तलाशी शुरू की गई। कई जगहों पर उसकी तलाशी ली गई। फिर सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयास के बाद नाबालिग के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गुमशुदा नाबालिग बालिका को बरामद किया वहीं एक अभियुक्त जो उसे ले गया था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान नाबालिग बालिका के बयान लिए गए। पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 137(2)/ 87/64 बीएनएस व 5 (ठ)/ 6 पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की कार्रवाई की।

More in उत्तराखण्ड

Trending News