Connect with us

Uncategorized

लालकुआं आईओसी डिपो के सामने हाईवे में बने कट पर स्कूटी सवार हल्दूचौड़ के युवक को कार ने मारी जबरदस्त टक्कर

लालकुआं। हाईवे के कट अब भी बड़ी सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं, देर शाम हल्द्वानी से लालकुआं की ओर को आ रही कार आईओसी डिपो के सामने हाईवे में बने कट से स्कूटी द्वारा सड़क पार कर रहे बबूर गुम्टी निवासी प्रकाश पांडे को मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई, तथा कार के भी परखच्चे उड़ गए। स्कूटी से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर कार डिवाइड से टकरा गई। क्षतिग्रस्त कार उधम सिंह नगर जनपद से रजिस्टर्ड है, घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी स्कूटी सवार प्रकाश पांडे को निजी वाहन द्वारा हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल को ले गए। मौके पर पहुंची 112 सेवा की उप निरीक्षक अंजू यादव ने क्षतिग्रस्त कार को हल्दुचौड़ पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया, जबकि स्कूटी को ग्रामीण अपने साथ ले गए। घायल प्रकाश पांडे की हालत गंभीर बताई जा रही है

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के खिलाफ राजकीय शिक्षक संघ की चॉक डाउन हड़ताल शुरू

More in Uncategorized

Trending News